eKaksha News NEET MDS 2024 Exam Date : नीट एमडीएस परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव जानिए अब कब होगी परीक्षा

NEET MDS 2024 Exam Date : नीट एमडीएस परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव जानिए अब कब होगी परीक्षा



NEET MDS की परीक्षा तिथि में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) ने 9 फरवरी, 2024 को होने वाली परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। जो NEET MDS 2024 Exam Date पहले 9 फरवरी 2024 थी अब वह परीक्षा जारी नए ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, NEET MDS 2024 परीक्षा अब 18 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। 

आपको बता दें कि NEET MDS के लिए कट-ऑफ तिथि 31 मार्च, 2024 होगी, इसलिए जो उम्मीदवार इस तारीख से पहले अपनी बीडीएस डिग्री और अनिवार्य व्यावहारिक प्रशिक्षण (Compulsory Practical Training) पूरी कर लेते हैं वे NEET MDS 2024 के लिए पात्र होंगे।

  1. डीसीआई पत्र संख्या डीसीआई/प्रवेश/ प्रवेश / एमडीएस/जनरल/999/2024-25/2024/6933 दिनांक 08.01.2024 और MoHFW पत्र संख्या V.12025/158/2023-DE(Pt) दिनांक 19.01.2024 की प्राप्ति के अनुसार, नीट-एमडीएस 2024 परीक्षा का आयोजन, जिसे पहले 9 फरवरी 2024 को अस्थायी रूप से आयोजित करने के लिए अधिसूचित किया गया था, अब पुनर्निर्धारित किया गया है।
  2. नीट-एमडीएस 2024 अब दिनांक 18 मार्च 2024 को आयोजित किया जाएगा।
neet mds 2024 exam date

NEET MDS 2024 Exam Date या इससे जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट से पुष्टि करने की सलाह दी जाती है।

उम्मीद है, NEET MDS 2024 परीक्षा तिथि से जुड़ी जानकारी यहां आपको मिल गई है। एग्जाम से जुड़ी न्यूज़ अपडेट्स के लिए EKaksha.in के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *